अलीराजपुर। नागरिक संशोधन एक्ट को लेकर भाजपा कार्यकर्ता घर- घर जाकर लोगों को इस कानून की जानकारी देंगे. बीजेपी का कहना है कि सीएए किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बनाया गया है, बल्की नागरिकता संशोधन एक्ट पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बाग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है. बीजेपी का कहना है कि 'विपक्षी पार्टियों इस कानून को लेकर लगातार भ्रम फैला रही हैं, जिसके खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ता 17 जनवरी से घर- घर जाकर लोगों को इस कानून की जानकारी देंगे'.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराल ने बताया कि 17 जनवरी से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिले में घर-घर जाकर नागरिक संशोधन अधिनियम के बारे में जानकारी देंगे और उन को जागरूक करेंगे. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बताया कि कुल 10 से 15 हजार कार्यकर्ता इस अभियान में शामिल होंगे.