अलीराजपुर। जोबट विधानसभा उपचुनाव (Jobat assembly By-Election) बड़ा दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है. 19 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे में शासकीय अधिकारीयों के हस्तक्षेप पर कांग्रेस के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने सवाल उठाए है. बच्चन ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जोबट विधानसभा के चुनावी दौरे में भाजपा के स्टार प्रचारक कम और मुख्यमंत्री का रूतबा जयादा दिखाई दिया.
कलेक्टर और एसपी को हटाने की मांग
बाला बच्चन ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में शासकीय अधकारीयों का हस्तक्षेप रहा उससे ये साफ नजर आ रहा है कि जोबट विधानसभा उपचुनाव निष्पक्ष नहीं हो सकता. इसलिए हम चुनाव आयोग से मांग करते है कि अलीराजपुर के कलेकटर और एसपी को यहां से हटाया जाए.
सीएम शिवराज का जोबट दौरा: आदिवासी कार्यकर्ता के घर रात्रि विश्राम करेंगे मुख्यमंत्री चौहान
आदिवासियों रिझाने का प्रयास कर रही भाजपा
मंगलवार को चुनाव प्रचार के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाबरा में एक आदिवासी परिवार के घर रात्रि विश्राम किया था. वहीं बुधवार को महर्षि वाल्मिकी जयंती पर वीडी शर्मा ने निवाड़ी जिले में महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. इस मामले में बाला बच्चन ने कहा कि भाजपा आदिवासियों को रिझाने का प्रयास कर रही है. यह सिर्फ चुनाव में आदिवासियों को याद करते है. कोरोना काल में जब आदिवासी सुविधाओं को लिए तरस रहे थे, तब ये लोग कहा थे?