ETV Bharat / state

Alirajpur News: कैलाश बामनिया परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट का घेराव, SDM ने दिया नौकरी देने का भरोसा

अलीराजपुर जिले में मृतक कैलाश बामनिया के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए भील सेना संगठन जयस और भीम आर्मी ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को शांत कराया. मौके पर एसडीएम ने पीड़ित परिवार के एक मेंबर को नौकरी दिलाने का भरोसा दिया है.

Alirajpur News
कैलाश बामनिया परिवार को इंसाफ
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 9:08 PM IST

अलीराजपुर में कैलाश बामनिया परिवार को इंसाफ चाहिए

अलीराजपुर। मध्य्प्रदेश के अलीराजपुर जिले में मृतक कैलाश बामनिया के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए भील सेना संगठन जयस और भीम आर्मी ने कलेक्टर कार्यालय को घेरा है. भील की मूर्ति स्थान से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाल कर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. करीब दो घंटे तक अपने परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए धूप में तख्ती लिए कलेक्टर कार्यालय के गेट पर बैठे रहे. मृतक कैलाश का 2 साल का मासूम बेटा भी है. करीब दो घंटे बाद प्रशासन की ओर से एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया.

क्या था मामला: पिछले दिनों आलीराजपुर जिले के आजाद नगर थाने में पूछताछ के लिए लाये गये युवक कैलाश बामनिया की लाश संदिग्ध अवस्था में एक कुंए से मिली थी. मामला हत्या का लग रहा था. परिजन ने आजाद नगर पुलिस पर कैलाश की हत्या का आरोप लगाया था. मामले में आलीराजपुर एसपी ने आजाद नगर थाने के टीआई और वहां के स्टाफ को निलंबित कर पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच करवाई गयी थी. लेकिन पीड़ित परिवार को कोई आर्थिक मदद या मुआवजा नहीं मिलने से नाराज आदिवासी समाज ने भील सेना संगठन, भीम आर्मी और जयस के कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया.

Also Read

एसडीए ने दिए भरोसा: करीब दो घंटे तक पीड़ित परिवार कलेक्टर कार्यालय के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन करता रहा, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी उनकी बात को सुनने नहीं आया. भीम आर्मी जयस और भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया ने प्रशासन को खूब खरी खोटी सुनाई. जिसके बाद प्रशासन की ओर से आलीराजपुर एसडीएम बात करने के लिए कलेक्टर गेट पर पहुंचे और कलेक्टर साहब को फोन पर मामले से अवगत कराकर पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया. एसडीए ने कहा "मृतक की पत्नी को आजाद नगर नगर पंचायत में किसी पद पर नौकरी दी जाएगी. उनके तीन बच्चों को बेहतर शिक्षा की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाएगी. इस पूरे मामले को लेकर आदिवासी समाज का प्रतिनिधि मंडल परिवार के साथ कलेक्टर साहब से मिलेगा.

अलीराजपुर में कैलाश बामनिया परिवार को इंसाफ चाहिए

अलीराजपुर। मध्य्प्रदेश के अलीराजपुर जिले में मृतक कैलाश बामनिया के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए भील सेना संगठन जयस और भीम आर्मी ने कलेक्टर कार्यालय को घेरा है. भील की मूर्ति स्थान से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाल कर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. करीब दो घंटे तक अपने परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए धूप में तख्ती लिए कलेक्टर कार्यालय के गेट पर बैठे रहे. मृतक कैलाश का 2 साल का मासूम बेटा भी है. करीब दो घंटे बाद प्रशासन की ओर से एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया.

क्या था मामला: पिछले दिनों आलीराजपुर जिले के आजाद नगर थाने में पूछताछ के लिए लाये गये युवक कैलाश बामनिया की लाश संदिग्ध अवस्था में एक कुंए से मिली थी. मामला हत्या का लग रहा था. परिजन ने आजाद नगर पुलिस पर कैलाश की हत्या का आरोप लगाया था. मामले में आलीराजपुर एसपी ने आजाद नगर थाने के टीआई और वहां के स्टाफ को निलंबित कर पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच करवाई गयी थी. लेकिन पीड़ित परिवार को कोई आर्थिक मदद या मुआवजा नहीं मिलने से नाराज आदिवासी समाज ने भील सेना संगठन, भीम आर्मी और जयस के कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया.

Also Read

एसडीए ने दिए भरोसा: करीब दो घंटे तक पीड़ित परिवार कलेक्टर कार्यालय के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन करता रहा, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी उनकी बात को सुनने नहीं आया. भीम आर्मी जयस और भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया ने प्रशासन को खूब खरी खोटी सुनाई. जिसके बाद प्रशासन की ओर से आलीराजपुर एसडीएम बात करने के लिए कलेक्टर गेट पर पहुंचे और कलेक्टर साहब को फोन पर मामले से अवगत कराकर पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया. एसडीए ने कहा "मृतक की पत्नी को आजाद नगर नगर पंचायत में किसी पद पर नौकरी दी जाएगी. उनके तीन बच्चों को बेहतर शिक्षा की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाएगी. इस पूरे मामले को लेकर आदिवासी समाज का प्रतिनिधि मंडल परिवार के साथ कलेक्टर साहब से मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.