अलीराजपुर। नानपुर में बिजली विभाग की उदासीनता के चलते एक ही हफ्ते में तीन बार वोल्टेज बढ़ने से घरेलू विद्युत उपकरण जल कर हुए खाक हो गए है जबकि मेंटेनेंस के नाम पर कई बार पूर्व में बिजली काटी गई थी. अब अधिकारी कह रहे हैं कि मौसम के कारण वोल्टेज की समस्या आ रही है. पिछले शनिवार को दोपहर में अचानक वोल्टेज बढ़ने से केबी रोड निवासियों के फ्रिज, कूलर, टीवी, पंखे आदि जल गए जिससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त है. गुरुवार रात में भी वोल्टेज बढ़ने से परेशानी आई थी. शुक्रवार रात से सुबह तक वोल्टेज कम ज्यादा होता रहा, ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर भी समस्या उठाई.
मौसम की वजह से आ रही परेशानी: लोगों का कहना है कि पिछले हफ्ते भी डीपी में आग लगने से सब्जी बेच रहे व्यापारी का तम्बू जलने से भगदड़ हो गई थी. जगह-जगह पोल टूटे पड़े हैं. बड़ी घटना हो सकती है. ग्रामीणों ने बताया कि इतनी घटनाएं होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी चुप है. विभाग की उदासीनता के चलते एक ही हफ्ते में तीन बार वोल्टेज बढ़ने से घरेलू विद्युत उपकरण जल गए हैं. नानपुर बिजली विभाग के कनिष्ट अधिकारी वेस्ता डावर ने बताया कि मौसम की वजह से वोल्टेज की परेशानी आ रही है. जल्द काम चालू कर सुधार कर दिया जाएगा.
Also Read |
खाद समस्या: पिछले कई दिनों से किसान बारिश होते से बुवाई-जुताई की तैयारी में जुटे हैं इसके लिए समय के रहते खाद के लिए ग्रामीण तीन दिनों से मालवई स्थित खाद गोदाम पर कर्मचारी की अनुपस्थिति में लाचार होकर खाली हाथ घर लौट रहे. ऐसे में शासन और प्रशासन पर तंज कसते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कनेश ने कहा कि आदिवासी हित में कार्य कर रही सरकारें व स्थानिय जनप्रतिनिधि का कोई रुख नहीं है बेचारे ग्रामीण जो की समय पर खाद बिज मिलने पर खेती की तैयारी में जुट जाते है लेकिन समय पर खाद नही मिलने से ज़िले के संपूर्ण ग्रामीणजन हताश बैठे थे. ज़िला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर शासन को अवगत करवाकर जल्द से जल्द किसानों को खाद मुहैया करवाने के लिए निवेदन के साथ आवेदन दिया गया.