ETV Bharat / state

Alirajpur news: सोने के सिक्के हड़पने के मामले में नया मोड़, पीड़ितों से शिकायत वापस लेने के लिए स्टांप पेपर पर लगवाए अंगूठे - स्टांप पेपर पर लगवाए अंगूठे

अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मजदूर के घर में मिले सोने के सिक्कों के मामले में नया मोड़ आ गया है. शिकायत वापस लेने के लिए पीड़ितों पर दबाव बनाकर कुछ लोगों ने स्टाम्प पर हस्ताक्षर कराए. इसकी खबर लगते ही ग्रामीणों ने पुलिस थाने पहुंचकर इस घटना का विरोध किया.

case of  snatching gold coins
सोने के सिक्के हड़पने के मामले में नया मोड़
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 7:28 PM IST

अलीराजपुर। जिले में सोंडवा विकासखंड के ग्राम बेजड़ा 19 जुलाई को एक मजदूर के घर में जमीन में दबे सोने के सिक्के पुलिसकर्मियों ने हड़प लिए थे. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से की थी. अब थाना स्तर से शिकायत वापस लेने के लिए फरियादी महिलाओं से जबरदस्ती स्टाम्प पर अंगूठे लगवाने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो वे पुलिस थाने पहुंच गए और हंगामा किया. इस मामले में पुलिस ने सरपंच पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

कुल 240 सिक्के हड़पे : बता दें कि अलीराजपुर जिले के बैजड़ा उबला दगड़ा फलिया में रहने वाली रमकुबाई के घर से 220 सोने के सिक्के और उसकी जेठ बहु बजारी के 20 सिक्के चोरी होने की शिकायत की गई थी. इसके बाद फरियादियों पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. शिकायत के अनुसार 18 अगस्त को सुबह 7 बजे मकना पिता सजान, भायला पिता रतनीया निवासी बैजडा अपनी मोटर सायकल से फरियादी के घर आए बंशी व जेठ की बहु बजारी पति राजला के घर आकर बोले कि अलीराजपुर कोर्ट में बयान होने हैं.

झांसा देकर साथ ले गए : शिकायत में कहा गया है कि मकना ने कहा कि सभी कोटवार, चौकीदार पीछे से आ रहे है, तुम चलो. इसके बाद रमकुबाई व उसका पति बंशी मकना व भायला के साथ बजारी के घर गए. वहां से बजारी व भतीजे राजला को साथ लेकर चारों लोग मकना व भायला के साथ साकड़ी फाटे पर आए. यहां पर सरपंच पति छेगा व गिलदार सफेद रंग की ईको गाड़ी लेकर खडे़ थे. इसके बाद मकना, गिलदार, भायलू व छेगा अलीराजपुर ना ले जाकर कुक्षी लेकर गए. कुक्षी बस स्टैंड के पास दोपहर सभी को नाश्ता कराया.

ये खबरें भी पढ़ें...

जबरन लगवा लिया अंगूठा : जब महिला ने गिलदार से पूछा कि यहां पर क्‍यों लेकर आये हो तो उसने कहा सोने सिक्के की बात करने के लिए लाए हैं. महिला उनकी नियत भांप गई और बोली कि सिक्के की बात करुंगी पर अंगूठा नहीं लगाऊंगी. इसके बाद गिलदार व छेगा ने बोला कि अंगूठा तो लगाना पड़ेगा. इसके बाद रमकुबाई व बजारी को लेकर किसी वकील के घर लेकर गए जहां पर दोनों के पांच स्टाम्प पर अंगूठे लगवा लिए. इसके बाद वे साकड़ी छोड़कर चले गए. साथ ही कहा कि सिक्कों के बारे में किसी को मत बताना.

अलीराजपुर। जिले में सोंडवा विकासखंड के ग्राम बेजड़ा 19 जुलाई को एक मजदूर के घर में जमीन में दबे सोने के सिक्के पुलिसकर्मियों ने हड़प लिए थे. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से की थी. अब थाना स्तर से शिकायत वापस लेने के लिए फरियादी महिलाओं से जबरदस्ती स्टाम्प पर अंगूठे लगवाने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो वे पुलिस थाने पहुंच गए और हंगामा किया. इस मामले में पुलिस ने सरपंच पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

कुल 240 सिक्के हड़पे : बता दें कि अलीराजपुर जिले के बैजड़ा उबला दगड़ा फलिया में रहने वाली रमकुबाई के घर से 220 सोने के सिक्के और उसकी जेठ बहु बजारी के 20 सिक्के चोरी होने की शिकायत की गई थी. इसके बाद फरियादियों पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. शिकायत के अनुसार 18 अगस्त को सुबह 7 बजे मकना पिता सजान, भायला पिता रतनीया निवासी बैजडा अपनी मोटर सायकल से फरियादी के घर आए बंशी व जेठ की बहु बजारी पति राजला के घर आकर बोले कि अलीराजपुर कोर्ट में बयान होने हैं.

झांसा देकर साथ ले गए : शिकायत में कहा गया है कि मकना ने कहा कि सभी कोटवार, चौकीदार पीछे से आ रहे है, तुम चलो. इसके बाद रमकुबाई व उसका पति बंशी मकना व भायला के साथ बजारी के घर गए. वहां से बजारी व भतीजे राजला को साथ लेकर चारों लोग मकना व भायला के साथ साकड़ी फाटे पर आए. यहां पर सरपंच पति छेगा व गिलदार सफेद रंग की ईको गाड़ी लेकर खडे़ थे. इसके बाद मकना, गिलदार, भायलू व छेगा अलीराजपुर ना ले जाकर कुक्षी लेकर गए. कुक्षी बस स्टैंड के पास दोपहर सभी को नाश्ता कराया.

ये खबरें भी पढ़ें...

जबरन लगवा लिया अंगूठा : जब महिला ने गिलदार से पूछा कि यहां पर क्‍यों लेकर आये हो तो उसने कहा सोने सिक्के की बात करने के लिए लाए हैं. महिला उनकी नियत भांप गई और बोली कि सिक्के की बात करुंगी पर अंगूठा नहीं लगाऊंगी. इसके बाद गिलदार व छेगा ने बोला कि अंगूठा तो लगाना पड़ेगा. इसके बाद रमकुबाई व बजारी को लेकर किसी वकील के घर लेकर गए जहां पर दोनों के पांच स्टाम्प पर अंगूठे लगवा लिए. इसके बाद वे साकड़ी छोड़कर चले गए. साथ ही कहा कि सिक्कों के बारे में किसी को मत बताना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.