अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. अलीराजपुर में भी बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त है. बारिश के पानी घरों, दुकानों में घुस गया है. निचले इलाके जलमग्न हैं. इसके कारण लाखों के नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है.
बारिश के कारण अलीराजपुर- दाहोद अंतरराज्यीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. लोगों का कहना है कि सालों बाद ऐसी बारिश हुई है. बारिश ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इधर नदियां और नाले लबालब हैं. लेकिन लोग जान हथेली पर रखकर बाढ़ का पानी देखने के लिए आ रहे हैं.