अलीराजपुर। डिस्ट्रिक हॉस्पिटल में अब कोरोना की जांच रिपोर्ट कुछ ही घंटों में मिल सकेगी. प्रदेश सरकार की ओर से जिला अस्पताल को दो टू-नॉट मशीन मिल गई हैं, साथ ही एक हजार सैंपल लेने के लिए किट मिली है, जिससे जिला हॉस्पिटल में ही कोरोना की जांच हो पाएगी. अलीराजपुर गुजरात राज्य से सटा हुआ है, जिसके चलते बड़ी तादात में गुजरात से मजदूरों का आना जाना रहता है.
ऐसे वक्त में जब कोरोना वायरस पूरे देश में अपने पैर पसार रहा है, जिले में कोरोना की जांच होना अपने आप में बड़ी बात है. इस मशीन के आने के बाद जिले में कोरोना की जांच दो से तीन घंटे में मिल सकेगी. एक टू-नॉट मशीन से दिनभर में 18 जांच हो सकती हैं और दो मशीन मिलाकर दिनभर में 35 जांच कर सकेंगी.
इससे पहले स्वास्थ्य विभाग को इंदौर से जांच आने का इंतजार करना होता था, जिससे करीब चार दिन का समय लगता था. जिला हॉस्पिटल में कोरोना की जांच से स्वास्थ्य अमले को काफी मदद मिलेगी, जिससे कि कोरोना से पीड़ित को तत्काल आइसोलेट कर दिया जाएगा.