अलीराजपुर। जिले में लॉकडाउन के पालन के लिए बनाए गए नियमों को लेकर जिला कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता ने कोरोना वायरस से बचाव और जिला स्तरीय संकट प्रबंधन के लिए एक समूह की बैठक का आयोजन किया, वही इस बैठक में जिले के तमाम बड़े अधिकारी शामिल हुए.
इस समूह की बैठक में तमाम प्राप्त सुझावों पर चर्चा की गई, जिसमें लॉकडाउन संबंधी सभी पूर्व में आए दिशा-निर्देशों के आदेश को यथावत रखने की बात की गई और इसके साथ ही लॉकडाउन में मिल रही छूट को ध्यान में रखते हुए जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बाजार को सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खोले जाने संबंधित आदेश भी अधिकारी के द्वारा जारी किया गया.
कोरोना वायरस से बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित शेष सभी शर्तों को पूर्ववत आदेश अनुसार जारी रखे रहने के लिए कहा गया है. वहीं उल्लेखनीय है की लॉकडाउन का तीसरा चरण तीन मई से केन्द्र सरकार द्वारा लगाया गया था, जिसके बाद सभी जिलों में लॉकडाउन संबंधी नियमों में कुछ ढील दी गई थी और अब जब आज लॉकडाउन का चौथा चरण लागू हुआ है तो जिला कलेक्टर ने कुछ बदलाव के साथ इसे पहले की तरह ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का आदेश जारी किया हैं.