दावणगेरे (कर्नाटक)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और काम करने की शैली के दिवाने लाखों हैं, लेकिन ऐसी दिवानगी पहली बार देखने को मिली है. जहां एक शख्स ने अपने घर का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रख लिया. व्यक्ति ने यह घर बनवाकर अपनी बेटी को भेंट किया है, जो ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में रहती है. प्रधानमंत्री के नाम का यह घर अब चर्चा का विषय बना हुआ है. (Shri Narendra Modi Nilaya in Karnataka)
3 मई को होगा गृह प्रवेशः दरअसल, कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्नागिरि इलाके में इस घर का निर्माण हुआ है, कगाटूरू रोड पर पड़ता है. घर के मालिक गौडर हलेश का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक है, इसी कारण घर का नाम 'श्री नरेंद्र मोदी निलाय' रखा है. उन्होंने कहा कि मैं घर का नाम सह्याद्री या शिवाजी रखने वाला था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं बहुत बड़ा फैन हूं. घर का गृह प्रवेश 3 मई को होगा. (big fan of pm narendra modi in Karnataka)
आज पीएम मोदी करेंगे बेंगलुरु में सेमीकॉनइंडिया का उद्घाटन
पीएम मोदी के नाम वाला यह घर अब चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज के लोग भी घर को देखने के लिए आ रहे हैं. घर के मेन गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बड़ी सी तस्वीर लगी है. इसके साथ ही घर भी आलीशान बना है, जिसमें सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है.