ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या, दोनों आरोपी भी गंभीर रूप से घायल

आगर मालवा जिले में प्रेम प्रसंग के एक मामले को लेकर सोमवार शाम एक युवक की दो लोगो ने मिलकर हत्या कर दी. हत्या करने वाले दो युवक भी गंभीर रुप से घायल हो गए.

youth killed in love affair dispute in Agar
प्रेम प्रसंग के विवाद में हत्या
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 2:49 AM IST

आगर-मालवा। प्रेम प्रसंग के एक मामले को लेकर सोमवार शाम एक युवक की दो लोगो ने मिलकर हत्या कर दी. हत्या करने वाले दो युवक भी गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रैफर कर दिया गया. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रेम प्रसंग के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या

जानकारी अनुसार जमुनिया निवासी श्यामसिंह का पास की ही गांव में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग था. इस प्रेम प्रसंग की जानकारी युवती के परिजनों को लगी तो उन्होंने श्यामसिंह को बात करने के लिए बुलाया. यहां युवती के परिचितों के बीच विवाद की स्थिति बन गई और कुछ देर में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हथियार चलाने लग गए.

विवाद में श्यामसिंह की गर्दन पर तलवार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही दूसरे पक्ष के दो लोग भी झगड़े के दौरान घायल हुए है उनको उपचार के लिए उज्जैन रैफर किया गया है.

बता दें कि इस विवाद के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ जुटने लगी और मृतक के परिजनो ने काफी हंगामा खड़ा किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझा कर शांत किया. फिलहाल अस्पताल और दोनों पक्षों के गांव में पुलिस ने सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं.

आगर-मालवा। प्रेम प्रसंग के एक मामले को लेकर सोमवार शाम एक युवक की दो लोगो ने मिलकर हत्या कर दी. हत्या करने वाले दो युवक भी गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रैफर कर दिया गया. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रेम प्रसंग के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या

जानकारी अनुसार जमुनिया निवासी श्यामसिंह का पास की ही गांव में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग था. इस प्रेम प्रसंग की जानकारी युवती के परिजनों को लगी तो उन्होंने श्यामसिंह को बात करने के लिए बुलाया. यहां युवती के परिचितों के बीच विवाद की स्थिति बन गई और कुछ देर में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हथियार चलाने लग गए.

विवाद में श्यामसिंह की गर्दन पर तलवार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही दूसरे पक्ष के दो लोग भी झगड़े के दौरान घायल हुए है उनको उपचार के लिए उज्जैन रैफर किया गया है.

बता दें कि इस विवाद के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ जुटने लगी और मृतक के परिजनो ने काफी हंगामा खड़ा किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझा कर शांत किया. फिलहाल अस्पताल और दोनों पक्षों के गांव में पुलिस ने सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.