आगर। जिले के सुसनेर में महिलाओं ने शीतला सप्तमी का पूजन किया. चैत्र मास की शीतला सप्तमी के अवसर पर नगर के मेला ग्राउंड स्थित शीतला माता मंदिर महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की. इससे पहले रात 12 बजे से माता रानी का आकर्षक श्रृंगार किया गया. जिसके बाद महाआरती कर पूजा प्रारंभ की गई. महिलाओं ने माता रानी को शीतल पकवानों का भोग लगाकर परिवार की सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य की कामना की.
शीतला माता मंदिर के पुजारी पंडित जगदीशानंद जोशी ने बताया कि शीतला सप्तमी का पूजन करने के बाद ठंडा भोजन करने से ज्वर, पित्त ज्वर, नेत्र रोग समेत कई बिमारियां खत्म होती हैं. महिलाओं को पूजन करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए भी कई व्यवस्था शीतला माता सेवा समिति के सदस्यों द्वारा की गई थी. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात था.