आगर मालवा। देशभर में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. आगर में भी CAA, NRC और NPR का विरोध नहीं रुक रहा है. आगर के सुसनेर में जामा मस्जिद के समीप संविधान बचाओ समिति के बैनर तले, मुस्लिम समाज की महिलाओं ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध किया.
सुसनेर में सब्जी मंडी स्थित जामा मस्जिद के पीछे संविधान बचाओ समिति के तत्वाधान में सीएए, एनआरसी, एनपीआर के विरोध में तीन दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. धरने के दूसरे दिन भीम आर्मी के प्रदेशस्तर के पदाधिकारी भी शामिल हुए.
महिला प्रदर्शनकारी बूलबुल और गुलनाज के मुताबिक सरकार के सीएए, एनसीआर और एनपीआर कानून गलत है. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से तीनों कानून को वापस लेने की मांग की है. इस दौरान धरना प्रदर्शन में महिलाएं 'सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा' और इंकलाब जिंदाबाद के नारों की लिखी हुई तख्तियां हाथों में लेकर विरोध कर रही थीं.