आगर। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गांवों में पेंटिंग के जरिए स्वच्छता का संदेश देती नजर आएंगी. स्वच्छता पर आधारित इस पेंटिंग के जरिए चार संदेश ग्रामीणों तक पहुंचाया जाएगा, जिसकी शुरूआत महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से शासन द्वारा किया जा रहा है. इसके तहत महिलाओं को एक पेटिंग के लिए एक हजार रूपये मानदेय भी दिया जाएगा.
स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पेंटिंग के जरिए ग्रामीणों को देंगी ये संदेश
जनपद पंचायत में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चार प्रकार की पेंटिग बनाकर स्वच्छता संदेश देकर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रशिक्षण दिया गया.
जनपद पंचायत में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन
आगर। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गांवों में पेंटिंग के जरिए स्वच्छता का संदेश देती नजर आएंगी. स्वच्छता पर आधारित इस पेंटिंग के जरिए चार संदेश ग्रामीणों तक पहुंचाया जाएगा, जिसकी शुरूआत महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से शासन द्वारा किया जा रहा है. इसके तहत महिलाओं को एक पेटिंग के लिए एक हजार रूपये मानदेय भी दिया जाएगा.
Intro:आगर। स्वसहायता समूहों की महिलाएं अब गांवों में पेटिंग के जरीए स्वच्दता का संदेश देती नजर आएगी। वे स्वच्छता पर आधारित एक पेटिंग के जरीए चार संदेशो काे ग्रामीणों को समझाएगी। महिलाओं का आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से इस पहल की शुरूअात शासन द्वारा की गई है। इसके तहत महिलाअों का एक पेटिंग का एक हजार रूपये मानदेय भी दिया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में एनआरएलएम और स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा 36 महिलाअों को प्रशिक्षण दिया गया है।Body:प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरो द्वारा स्वच्छता पर आधारित एक चित्र बनाकर बताया गया है। प्रशिक्षण के उपरान्त महिलाओं को शीट व स्केचपेन व अन्य सामग्री का वितरण भी किया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली इन महिलाअों के एक समुह को दो-दो ग्राम पंचायते अावंटित की जाएगी। जिसके तहत एक प्रत्येक गांव में दो पेटिंग एक महिला सदस्य के द्वारा बनाई जाएगी।Conclusion:इन चार बिन्दुओं पर देगी संदेश
- सब करे शौचालय का उपयोग करना
- शौचालय उपयोग के उपरान्त स्वच्छ हो
- सही समय पर हाथ धुलाई,
- कुडे कचरे का सही उपयोग
प्रशिक्षण के समय जनपद पंचायत सीईओ पराग पंथी, डीपीएम नितिन गुप्ता, एनआरएलएम के ब्लॉक समन्वयक विष्णु मालवीय, स्वच्छ भारत मिशन के बीसी राजेन्द्र लोधी, रूपनारायण त्रिपाठी मोजूद थे।
िवज्युअल- स्वच्छता का संदेश देने महिलाओं को दी गई ट्रेनिंग।
बाईट- विष्णु मालवीय, ब्लॉक समन्वयक, एनआरएलएम, सुसनेर।
- सब करे शौचालय का उपयोग करना
- शौचालय उपयोग के उपरान्त स्वच्छ हो
- सही समय पर हाथ धुलाई,
- कुडे कचरे का सही उपयोग
प्रशिक्षण के समय जनपद पंचायत सीईओ पराग पंथी, डीपीएम नितिन गुप्ता, एनआरएलएम के ब्लॉक समन्वयक विष्णु मालवीय, स्वच्छ भारत मिशन के बीसी राजेन्द्र लोधी, रूपनारायण त्रिपाठी मोजूद थे।
िवज्युअल- स्वच्छता का संदेश देने महिलाओं को दी गई ट्रेनिंग।
बाईट- विष्णु मालवीय, ब्लॉक समन्वयक, एनआरएलएम, सुसनेर।