आगर मालवा। जिले में कोरोना वायरस से बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को ध्यान में रखते हुए में थोक सब्जी मंडी शहर से 2 किमी दूर गुफा बरडा के पास लगाई गई. यहां फुटकर व्यापारियों ने थोक विक्रेताओं से सब्जियां खरीदीं.
बता दें कि शहर के बीचो-बीच सब्जी मंडी स्थित है.लेकिन जगह तंग होने के चलते यहां ज्यादा भीड़ रहती और सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल पालन नहीं होता. ऐसे में संक्रमण फैलने का डर बना रहता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शहर से दो किमी दूर स्थित गुफा बरडा में सब्जी मंडी लगवाई.
इस दौरान प्रशासन और पुलिस के अधिकारी यहां पूरे समय मौजूद रहे. फुटकर और हाथ ठेला विक्रेताओं को भी शहर में सब्जी बेचने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अन्य सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं.