आगर मालवा। कोरोना महामारी से अब लोग बुरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं. ऐसे में अब इस महामारी से छुटकारा पाने के लिए लोग अजीबो-गरीब जतन व टोटके करने में जुट गए हैं. कुछ ऐसा ही जतन रविवार को ग्राम निपानिया बैजनाथ के ग्रामीणों ने किया.
गांव खाली कर किए बैजनाथ महादेव के दर्शन
कोरोना से बचने के लिए सभी ग्रामीणों ने देवनारायण मंदिर में विशेष जल का छिड़काव किया. जिसके बाद बच्चे, युवा, पुरूष, महिलाएं सभी गांव को पूरी तरह से खाली कर पैदल ही सीमा से बाहर बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचे. यहां शिखर दर्शन कर महामारी की समाप्ति के लिए प्रार्थना की.
पहले भी होते थे उपाय
ग्रामीणों के अनुसार पहले भी जानवरों के ऊपर विभिन्न प्रकार की महामारी का असर होता था. जिसके कारण बड़ी संख्या में जानवरों की मौत होती थीं. इस तरह का अनुष्ठान पहले जानवरों के ऊपर आई महामारी के दौरान ही किया जाता था, लेकिन वर्तमान में कोरोना महामारी से पूरी मानव जाति परेशान है. इस स्थिति को देखते हुए इस तरह का उपाय किया गया.