आगर मालवा। जिले के दमदम गांव में करीब 1200 बीघा गोचर भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है. इसकी शिकायत को लेकर मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया कि गांव के ही कुछ लोगों को खेती करने के लिए 2-2 बीघा भूमि दी गई थी, लेकिन इन लोगो ने आवंटित भूमि के अतिरिक्त अन्य गोचर भूमि पर भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. कब्जाधारियों से कब्जा हटाने की बात करने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. साथ ही गोचर भूमि पर कब्जा होने के कारण गांव के पालतू पशुओं के विचरण के लिए अब कोई जगह ही नहीं बची है. यदि पशुओं को गोचर भूमि की ओर ले जाते हैं तो कब्जाधारियों द्वारा पशुओं को मारकर भगा दिया जाता है. ऐसे में पशुओं को गांव की सीमा से लगे दूसरे गांव की गोचर भूमि पर ले जाना पड़ता है, लेकिन वहां भी पशुपालकों से विवाद होता है.
ग्रामीण सोनू कार्पेंटर ने बताया कि गांव की गोचर भूमि पर बड़ी संख्या में लोगों ने कब्जा कर रखा है. जिसके चलते पशुओं को विचरण करने की समस्या हो रही है. इस मामले को लेकर वे कई बार जिम्मेदारों को कई बार अवगत करा चुके हैं. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ, ऐसे में आज समस्या के निराकरण के लिये कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं.