आगर मालवा। कोतवाली थाने में सालों से पड़े दोपहिया वाहनों की छंटनी का काम शुरू हो गया है. पुलिस ने इन वाहनों को अपराधियों और दुर्घटना के दौरान जब्त किया हैं. पुलिस ने कोतवाली परिसर की जगह को खाली करने के लिए इन वाहनों को हाटने का निर्णय लिया है. जिसके तहत निलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
आगर एसपी राकेश सगर के निर्देश के बाद कोतवाली थाने से बाइकों को हटाने का काम शुरू किया गया है, इनमें से अधिकांश वाहन ऐसे हैं, जो अब किसी काम के नहीं रहे हैं. वे पुरी तरह से कबाड़ हो चुके हैं. जो वाहन चलने के हालात में है उन वाहनों की नीलामी की जाएगी. पुलिस ने मजदूरों की मदद से वाहनों को हटाने का काम शुरू करवा दिया है.