आगर मालवा। सुसनेर नगर पंचायत में मुख्यमंत्री पेजयल योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से नगर परिषद ने 14 किलोमीटर तक भूमिगत पाइप लाइन डालकर नगरवासियों को कीटखेडी बांध का पानी उपलब्ध करा रहा है. इसके लिए 30 जून यानि मंगलवार को सोयत रोड पर एसडीओपी कार्यालय के बाहर चैम्बर बनाया गया है. जहां से पूरे नगर को पेयजल वितरित किया जा रहा है.
योजना के तहत नगर के कई क्षेत्रों में पाइप लाइन डालने का कार्य भी जारी है, वहीं अधिकांश हिस्सों में इस योजना के तहत नलों से पानी की व्यवस्था रहवासियों को उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अन्तर्गत मंगलवार को परसुलिया चौराहे पर एसडीओपी कार्यालय के बाहर कीटखेड़ी बांध से आने वाली पाइप लाइन और नगर के विभिन्न हिस्सो में पाइप लाइन के जरिए पानी सप्लाई करने के लिए चैम्बर बनाने का कार्य शुरू किया गया है.
बीती रात बारिश होने के चलते यहां खोदे गए गड्डे में पानी भर गया, इसलिए यहां काम कर रहे कर्मचारीयों को पहले गड्डे के पानी को बाहर निकालना पड़ा. उसके बाद ही कार्य को शुरू किया जा सका. कर्मचारियों का कहना है कि ईंट और सीमेंट से पक्के चैम्बर का निर्माण किया जा रहा है, जोकि एक-दो दिन में बनकर तैयार हो जाएगा. यहां से पेजयल वितरण के लिए नागपुर की कम्पनी ने पहले ही वॉल लगा दिया गया है, जिसके माध्मय से नगर के अलग-अगल हिस्सों में पेयजल वितरित किया जा रहा है.
इस योजना के तहत आगामी दिनों में पूरे नगर की 20 हजार की आबादी को पेजयल उपलब्ध कराया जाएगा. 10 सालों तक इसका मैनेजमेंट नागपुर की मल्टी अर्बन इन्फ्रा सर्विस कम्पनी द्वारा किया जायेगा. 10 सालों तक नगरवासियों से पेयजल वितरण का कर नगर परिषद द्वारा लिया जायेगा.