ETV Bharat / state

आगर मालवा में अवैध खनन जारी, दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त

आगर मालवा में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है, खनिज विभाग की टीम ने अवैध परिवहन करने वाली दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है.

Illegal mining
आगर मालवा में अवैध खनन जारी
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 5:07 PM IST

आगर मालवा। निपानिया गांव में खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन में लगी दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है. खनिज विभाग के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

  • ईटीवी भारत की खबर के बाद जागा प्रशासन

बता दें कि ग्राम पंचायत निपानिया में अवैध खनन को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई और मामले में कार्रवाई की गई.

  • JCB और अन्य ट्रैक्टर चालक मौके से फरार

बता दें कि निपानिया में जिस स्थान पर यह अवैध खनन हो रहा था, वहां पर जेसीबी के साथ ही करीब 10 ट्रैक्टर ट्रॉलियां काम में लगी हुई थी, जैसे ही उनको अधिकारियों के आने की भनक लगी, तभी मौके से जेसीबी और अन्य वाहन लेकर चालक फरार हो गए.

बता दें कि अवैध खनन को लेकर पहले भी ईटीवी भारत की टीम ग्राम निपानिया पंहुची थी, तब टीम को देखकर खनन माफिया मौके से भाग खड़े हुए थे, ईटीवी की खबर के बाद कलेक्टर अवधेश शर्मा ने पूरे जिले में अवैध खनन को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, उसके बाद से ही अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं, और वो लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.

आगर मालवा। निपानिया गांव में खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन में लगी दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है. खनिज विभाग के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

  • ईटीवी भारत की खबर के बाद जागा प्रशासन

बता दें कि ग्राम पंचायत निपानिया में अवैध खनन को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई और मामले में कार्रवाई की गई.

  • JCB और अन्य ट्रैक्टर चालक मौके से फरार

बता दें कि निपानिया में जिस स्थान पर यह अवैध खनन हो रहा था, वहां पर जेसीबी के साथ ही करीब 10 ट्रैक्टर ट्रॉलियां काम में लगी हुई थी, जैसे ही उनको अधिकारियों के आने की भनक लगी, तभी मौके से जेसीबी और अन्य वाहन लेकर चालक फरार हो गए.

बता दें कि अवैध खनन को लेकर पहले भी ईटीवी भारत की टीम ग्राम निपानिया पंहुची थी, तब टीम को देखकर खनन माफिया मौके से भाग खड़े हुए थे, ईटीवी की खबर के बाद कलेक्टर अवधेश शर्मा ने पूरे जिले में अवैध खनन को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, उसके बाद से ही अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं, और वो लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.