आगर। पिकअप वाहन का टायर फटने से दो लोगों की मौत हो गई है. ये भीषण सड़क हादसा सुसनेर थाना क्षेत्र में हुआ है. जहां गुरूवार की शाम इंदोर-कोटा नेशनल हाइवे पर आमला गांव के पास एक पिकअप वाहन का टायर फटा और जाकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गया. हादसे में हादसे में मौके पर ही दो लोगों राजू और विष्णु की मौत हो गई. पिकअप वाहन उज्जैन से सोयाबीन लेकर आ रहा था. वहीं घायल रमेश को गंभीर चोट आने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है.
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से पिअकप में से मृत और घायलों को निकाला गया. घायलों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस व निजी वाहन के जरिए सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया गया. जहां एक ही हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है. हादसा होते ही पलटे हुए वाहन के चारों ओर लोगों की भीड़ लग गई और वाहन में सवार लोगों को बचाने की कोशिश की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.