आगर मालवा। पिछले दो दिनों से जांच के लिए भेजे गए सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद आखिरकार प्रशासन के साथ शहरवासियों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन बुधवार को कोरोना पॉजिटव के 2 नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने एक बार फिर चुनौती खड़ी हो गई है. आगर में दो नये मामले सामने आने के बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 82 तक पहुंच गई है.
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आगर में जो दो नए कोरोना मरीज आए है. उनमें एक शहर के नाना बाजार के बडौद क्षेत्र के खजूरी चोपड़ा गांव का है. प्रशासन के द्वारा बुधवार को नाना बाजार से कंटेनमेंट एरिया हटाया था. लेकिन नए केस सामने आने के दोबारा प्रशासन की टीम यहां पहुंची और क्षेत्र को सील करते उसे दोबारा कंटेनमेंट क्षेत्र बना दिया है. वहीं खजूरी में भी प्रशासन की टीम ने मरीज के घर के आसपास के एरिये को सील कर दिया है. दोनों कोरोना पेसेंट को जिला अस्पताल स्थित कोरोना उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है. बता दे कि जिले में अब कुल 82 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिनमें मरीजों 3 की मौत हो चुकी है. जबकि 60 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 19 का उपचार जारी है.
प्रदेश में 917 नए कोरोना पॉजिटिव मामले
इधर मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पूरे प्रदेश में बुधवार को 917 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 30134 हो गई है. वहीं बुधवार को कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत की भी पुष्टी हुई है. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 844 हो गया है. 591 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 20934 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8356 मरीज एक्टिव हैं.