आगर। कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी के रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान रोज कमाने और खाने वाले के ऊपर संकट आ गया है. इस दौरान कोई गरीब और असहाय व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत गरीबा रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पात्र उपभोक्ताओं को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से नि:शुल्क चावल बांटे गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है. इसके लिए दूर से चावल वितरित करने की व्यवस्था भी दुकानदारों ने की है.
इन दुकानों पर दो माह यानी के मई और जून का चावल एक साथ दिया जा रहा है. सुसनेर शहरी केंद्र पर इसका वितरण शुक्रवार से शुरू भी कर दिया गया है. नगर में संचालित इन राशन दुकानों पर बीपीएल राशनकार्डधारी के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य पर 5-5 किलो के हिसाब से दो महीने चावल मुफ्त दिया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार नगर के छोटा जीन क्षेत्र में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर 527 क्विंटल गेहूं शासन के द्वारा भेजा गया है. जिसे वार्ड क्रमांक 11, 12, 13 और 14 के कूल 1164 उपभोक्ता है. शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सहायक सेल्समेन लुकमान कुरैशी ने बताया कि शुक्रवार से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 527 क्विंटल चावल शासन से प्राप्त हुआ है.