आगर मालवा। कोरोना वायरस ने अब सरकारी कार्यालयों को भी अपने घेरे में ले लिया है. जिला कोर्ट के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी जानकारी लगते ही पूरा कोर्ट और तहसील कार्यालय सील कर दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से प्रशासनिक टीम ने मेन गेट पर बेरिकेड्स लगाकर किसी के भी अंदर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
बीते दिनों कोर्ट में काम करने वाला एक कर्मचारी शाजापुर गया हुआ था. इसके बाद उसका सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया था, इस कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. वर्तमान में कर्मचारी का इलाज शाजापुर के कोरोना उपचार केंद्र में चल रहा है.
एक अन्य कर्मचारी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके चलते कोर्ट और तहसील को बंद करने की सुबह से तैयारी की जा रही थी. ऐसे में अब तीन दिनों तक के लिए एक ही परिसर में स्थित दोनों कार्यालय पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं.
तहसील कार्यालय सील किए जाने के बाद जमीन संबंधी मामले काफी प्रभावित होंगे. प्रतिदिन यहां सैकड़ों की संख्या में लोग जमीनी कार्य के लिए तहसील कार्यालय पहुंचते हैं. वहीं इससे कोर्ट के भी कानूनी मामले प्रभावित होंगे.