ETV Bharat / state

इंदौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बाइकों की टक्कर, हादसे में चार लोग घायल - आगर मालवा न्यूज

आगर-मालवा में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

two-bikes-collide-in-agar-malwa
एक्सीडेंट में चार घायल
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 7:15 PM IST

आगर मालवा। सुसनेर में इंदौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कडीया के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.

एक्सीडेंट में चार घायल
जानकारी के मुताबिक एक बाइक आगर से सुसनेर जा रही थी. वहीं दूसरी बाइक रावतभाटा से नलखेडा की तरफ आ रही थी तभी अचानक दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई.

आगर मालवा। सुसनेर में इंदौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कडीया के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.

एक्सीडेंट में चार घायल
जानकारी के मुताबिक एक बाइक आगर से सुसनेर जा रही थी. वहीं दूसरी बाइक रावतभाटा से नलखेडा की तरफ आ रही थी तभी अचानक दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई.
Intro:आगर मालवा- जिलें के सुसनेर में इंदौर-काेटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज शाम को 5 बजे के लगभग ग्राम कडीया के समीप दो बाईको की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बाईक सवार 4 लोग घायल हो गए। घायलो को तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहा उनका डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घायलो में दो लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक चारो का सुसनेर अस्पताल में उपचार जारी था।Body:जानकारी के अुनसार इंदर सिंह पिता गंगाराम निवासी नाना देहरिया थाना बड़ोद MP43 EA 8857 आगर की तरफ से सुसनेर आ रहे थे और वहीं टीवीएस बाईक से कालू पिता मांगीलाल जाति भील थाना कानड़, भूपेन पिता गोकुल सिंह जाति राजपूत निवासी केलुखेड़ी थाना रावतभाटा जिला चित्तौड़, नरेंद्र पिता डूंगर सिंह जाति राजपूत निवासी कालू खेड़ी थाना रावतभाटा से बाईक पर सवार होकर नलखेडा केप पास पिलवास जा रहे थे कि तभी अचनाक दोनो बाईको की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें ये चारो ही घायल हो गए।
Conclusion:
घायलो को सुसनेर अस्पताल पहुचे ही पुलिस भी 100 डायल के साथ मोके पर पहुंची और घायलो की जानकारी एकत्रित की। समाचार लिखे जाने तक घायलो का सुसनेर के अस्पताल में उपचार जारी था।

विजुअल- अस्पताल में घायलो का उपचार करते हुएं डॉक्टर, 108 से घायल हो िनकालते हुएं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.