आगर। मंगलवार को कृषि उपज मंडी में गेहूं खरीदी केंद्र पर व्यापारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. व्यापारी खरीदी के दौरान एक-दूसरे के काफी करीब खड़े हुए दिखाई दिए.
![Traders violated social distancing during wheat procurement in agar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-aga-07-genhudistancing-pkg-mp10007_05052020195345_0505f_03193_486.jpg)
बता दें कि कृषि उपज मंडी में गेंहू और अन्य उपज की खरीदी का दौर जारी है. प्रशासन ने खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं. किसान तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखाई दिए हैं, लेकिन व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल पालन नहीं कर रहे हैं. मीडियाकर्मियों के कैमरे को देखने के बाद जरूर दूर-दूर खड़े हो जाते हैं. वहीं मंगलवार को गुंडिकला, ठिकरिया, रामपुर भुण्डवास तथा खिमाखेड़ी के 344 किसानों से 9 हजार 329 क्विंटल गेंहू की खरीदी की गई.