आगर मालवा। आगर की कृषि उपज मंडी में गेंहू बेचने जा रहे किसान की ट्रॉली छावनी नाका चौराहे के समीप असंतुलित होकर पलट गई, जिसके बाद ट्रॉली में रखा गेंहू जमीन पर बिखर गया. हालांकि, चालक और ट्रैक्टर पर बैठे लोगों को मामूली चोटें आई हैं. गनीमत रहा कि इस दौरान आसपास से कोई वाहन नहीं गुजरा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के समय हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम जैसी स्थिति बन गई.
मलवासा से गेहूं भरकर कृषि उपज मंडी जा रहे ट्रैक्टर का स्टेयरिंग फेल हो गया और ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई. जिससे ट्रॉली में भरे गेहूं बिखर गए. हादसे के बाद गेहूं को मंडी पहुंचाने के लिए दूसरे ट्रैक्टर का इंतजाम किया गया.