आगर मालवा। जिले के सुसनेर में बारिश के लिए अजीबो-गरीब टोटका किया गया. एक माह से तेज बारिश नहीं होने के चलते नगर वासियों ने सुसनेर के श्मशान घाट पर पहुंचकर मृतक ढोली के सम्मान में टापरी का निर्माण किया, ताकि क्षेत्र में अच्छी बारिश हो सके. एक महीने से पूरे नगर में झमाझम बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण जलाशय, नदी, नाले सूखे पड़े हैं.
![Construction of Tapri in honor of the deceased Dholi at the cremation ground](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-agm-02-barish-totka-shmshan-doli-tapri-pkg-mpc10003_20072020071108_2007f_1595209268_2.jpg)
नगर के लोगों ने बताया कि एक महीने पहले ढोली समाज के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, उससे कुछ माह पहले एक मृतक महिला का भी अंतिम संस्कार यहीं पर किया गया था. जिसके कारण नगर में बारिश नहीं हो रही है, जबकि दूसरे अंचलों में बारिश हो रही है.
इस बात को ध्यान में रखते हुए पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर गजेंद्र सिंह चंद्रावत के नेतृत्व में नगर वासियों ने कंठाल नदी किनारे स्थित श्मशान घाट पर पहुंचकर नगर के मृतक ढोली के सम्मान में टोटका के रूप में टापरियों का निर्माण किया और अच्छी बारिश की कामना की. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पवन शर्मा सहति नगरवासी मौजूद रहे.