आगर मालवा। आगर नगर पालिका की दमकल गाड़ियों और स्टॉप का इन दिनों जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है. आग बुझाने वाली दमकल टीम से शहर के सुलभ शौचालयों की सफाई करवाई जा रही है. आए दिन शहर में दमकल की गाड़ियां शौचालयों की सफाई करते नजर आ जातीं हैं. सब कुछ पता होने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
दमकल विभाग की टीम को आगजनी व आपातकाल स्थिति के लिए हर समय तैनात रहना पड़ता है. लेकिन इस विभाग की मशीनरी का उपयोग शहर के बस स्टैंड, छावनी नाका सहित अन्य जगहों के सुलभ कॉम्प्लेक्स में पानी पूर्ति और शौचालयों की सफाई करने के लिए किया जा रहा है.
अगर इसी दौरान कोई आपातकालीन आ जाए तो दमकल की टीम शायद ही मौके पर पहुंच पाएगी. इससे कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. पूर्व में भी दमकल गाड़ियों से कलेक्टर कार्यालय व जिला अस्पताल में पानी की पूर्ति की जाती रही है.