आगर। एक मनचले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे कुछ लोग युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर रहे है. मामला जिला मुख्यालय का बीती रात का है. नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ अश्लील हरकतें करने के आरोप में लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.
पुलिस के मुताबिक नाबालिग अपने भाई के साथ कही जा रही थी, तभी आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी. लड़की के विरोध करने पर भी युवक नहीं माना. लड़की के शोर मचाने पर उसके परिजन तथा बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. भीड़ को देख युवक भागने लगा लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया.
गुस्साए ग्रामीणों ने मनचले की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं भीड़ ने उसके सिर के बाल भी काट दिए. सूचना मिलने पर मौक पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और अपने साथ थाने ले गई.