आगर मालवा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, प्रशासन भी लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं आज एसपी मनोज कुमार सिंह ने हाटपुरा क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया का पैदल घूमकर दौरा किया. एसपी ने सभी लोगों से अपील की कि वह बेवजह घरों से बाहर न निकले, लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. उनके साथ एसडीओपी ज्योति उमठ सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.
एसपी ने बॉलकनी में खड़े लोगों से कहा कि ये बीमारी काफी खतरनाक है, जरूरी नहीं है कि 3 मई के बाद ये बीमारी चली जाए और लॉकडाउन खत्म हो जाए. सभी लोग पूरी तरह सतर्क रहें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अपने हाथों को लगातार साबून से धोएं, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें.
वहीं एसपी ने लोगों से उनकी परेशानियों के सबंध में भी चर्चा की, सभी लोगों ने बालकनी में खड़े होकर एसपी और अन्य कर्मचारियों के लिए तालियां बजाई और उनका उत्साह वर्धन किया.