आगर मालवा । शहर के दशहरा मैदान स्थित तलाई में नवजात बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. प्राप्त जानकारी के अनुसार दशहरा मैदान के समीप तलाई में नवजात के शव पड़े होने की खबर मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए.
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. बता दें कि बच्चे के शव के पास अस्पताल में नवजातों के लिए उपयोग में किया जाने वाला हरे रंग का कपड़ा, दस्ताना और दूसरे सामान बरामद किए गए हैं. थाना प्रभारी पी एन शर्मा ने बताया कि बच्चे का शव कुछ दिन पुराना लग रहा है, जिसे किसी जानवर द्वारा क्षत-विक्षत कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.