आगर: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपने पैर तेजी से पसार रहा है. कोरोना के कारण पिछले लगभग डेढ़ माह से पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूर व अन्य गरीब असहाय लोगों को रोटी की दिक्कतें आ गई हैं. लॉकडाउन के इस दौर में देश हर राज्य में लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं वहीं आगर जिले में भी कोरोना की जंग में प्रशासन की मदद के लिए लोग बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं. कोई भोजन के लिए दान कर रहा है तो कोई सरकार के राहत कोष में मदद दे रहा है. अब जिले के ग्राम मोड़ी निवासी लोगों ने अपने पिता की स्मृति में जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
बता दें कि ग्राम मोड़ी के पूर्व सरपंच प्रभुलालजी काका का पिछले 26 अप्रैल को आकस्मिक निधन हो गया था उनकी स्मृति में उनके पुत्र वल्लभ प्रसाद, राधेश्याम पाटीदार द्वारा कोरोना वायरस के दौरान जरूरमंदों को भोजन व्यवस्था के लिए 21 हजार रुपए की राशि जिला प्रशासन को दान स्वरूप प्रदान की गई है. उक्त राशि उनके पुत्र द्वारा कलेक्टर संजय कुमार को सौंपी गई.
पिता की स्मृृति में पुत्रों ने जरूरतमंदों के भोजन के लिए कलेक्टर को सौंपे 21 हजार रुपए - food to the needy
जिले के एक परिवार ने अपने पिता की स्मृति पर लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन के लिए 21 हजार रुपए आगर कलेक्टर को दिए.
आगर: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपने पैर तेजी से पसार रहा है. कोरोना के कारण पिछले लगभग डेढ़ माह से पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूर व अन्य गरीब असहाय लोगों को रोटी की दिक्कतें आ गई हैं. लॉकडाउन के इस दौर में देश हर राज्य में लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं वहीं आगर जिले में भी कोरोना की जंग में प्रशासन की मदद के लिए लोग बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं. कोई भोजन के लिए दान कर रहा है तो कोई सरकार के राहत कोष में मदद दे रहा है. अब जिले के ग्राम मोड़ी निवासी लोगों ने अपने पिता की स्मृति में जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
बता दें कि ग्राम मोड़ी के पूर्व सरपंच प्रभुलालजी काका का पिछले 26 अप्रैल को आकस्मिक निधन हो गया था उनकी स्मृति में उनके पुत्र वल्लभ प्रसाद, राधेश्याम पाटीदार द्वारा कोरोना वायरस के दौरान जरूरमंदों को भोजन व्यवस्था के लिए 21 हजार रुपए की राशि जिला प्रशासन को दान स्वरूप प्रदान की गई है. उक्त राशि उनके पुत्र द्वारा कलेक्टर संजय कुमार को सौंपी गई.