ETV Bharat / state

दस दिनी मोहर्रम का हुआ समापन, परसुखेड़ी तालाब में विसर्जित कराए ताजिये

आगर जिले में दस दिन से चल रहे मोहर्रम का समापन हुआ, वहीं सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रशासन की निगरानी में ताजियों को ठंडा किया गया.

agar news
आगर न्यूज
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 7:43 PM IST

आगर मालवा। दस दिनों से जारी मोहर्रम का सोमवार को समापन हुआ. इस अवसर पर दसवें दिन जिलेभर में मुस्लिम समाज के लोगों ने नजदीकी तालाब में पहुंचकर ताजियों को विसर्जित कर ठंडा किया. इस दौरान सभी जगह पुलिस व प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रही.

बता दें शहर में जमीदारपुरा, पटेलवाड़ी, छावनी, ईदगाह मैदान, कसाई मोहल्ला सहित अन्य स्थानों पर समाजजनों ने ताजिये बनाये थे. प्रतिदिन शाम के समय सीमित स्थानों तक छोटे बच्चे ताजिये लेकर निकलते थे. वहीं दसवें दिन समापन के अवसर पर ताजियों को ठंडा किया गया. शहर के ताजियों को ठंडा करने के लिए सारंगपुर मार्ग स्थित परसुखेड़ी तालाब का चयन किया गया.

यहां पर शहर काजी वासिउद्दीन, समाज के सनाउल्लाह खान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजनों ने अलग-अलग स्थानों से लाए गए ताजियों को ठंडा किया. इस दौरान तालाब पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे.

हर साल मोहर्रम का समापन बड़ी धूमधाम से किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस से बचाव के चलते त्योहार थोड़ा फीका रहा. केवल बच्चे ही दस दिनों तक नगाड़ों के साथ ताजिये लेकर निकले.

आगर मालवा। दस दिनों से जारी मोहर्रम का सोमवार को समापन हुआ. इस अवसर पर दसवें दिन जिलेभर में मुस्लिम समाज के लोगों ने नजदीकी तालाब में पहुंचकर ताजियों को विसर्जित कर ठंडा किया. इस दौरान सभी जगह पुलिस व प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रही.

बता दें शहर में जमीदारपुरा, पटेलवाड़ी, छावनी, ईदगाह मैदान, कसाई मोहल्ला सहित अन्य स्थानों पर समाजजनों ने ताजिये बनाये थे. प्रतिदिन शाम के समय सीमित स्थानों तक छोटे बच्चे ताजिये लेकर निकलते थे. वहीं दसवें दिन समापन के अवसर पर ताजियों को ठंडा किया गया. शहर के ताजियों को ठंडा करने के लिए सारंगपुर मार्ग स्थित परसुखेड़ी तालाब का चयन किया गया.

यहां पर शहर काजी वासिउद्दीन, समाज के सनाउल्लाह खान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजनों ने अलग-अलग स्थानों से लाए गए ताजियों को ठंडा किया. इस दौरान तालाब पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे.

हर साल मोहर्रम का समापन बड़ी धूमधाम से किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस से बचाव के चलते त्योहार थोड़ा फीका रहा. केवल बच्चे ही दस दिनों तक नगाड़ों के साथ ताजिये लेकर निकले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.