ETV Bharat / state

नाराज शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, जमकर लगाए नारे

आगर-मालवाा में दक्षता परीक्षा में 102 शिक्षकों के नाम जोड़े जाने से नाराज शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

teachers protest agar malwa
शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 7:29 PM IST

आगर-मालवा। शिक्षकों की दक्षता परीक्षा सूची में 102 शिक्षकों के नाम जोड़े जाने से शिक्षकों के विभिन्न संगठन खासे नाराज हैं. ऐसे में दक्षता परीक्षा सूची व्यवस्थित रूप से जारी किए जाने की मांग करते हुए विभिन्न शिक्षक संगठन से जुड़े शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. और जिला शिक्षा अधिकारी पर भेदभाव पूर्ण तरीके से 102 शिक्षकों के नाम जोड़े जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की.

शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

39 शिक्षकों के नाम आए थे पहले

प्रदेश स्तर से आई दक्षता परीक्षा सूची में जिले के सिर्फ 39 शिक्षकों के नाम हैं. ऐसे में नई सूची जारी होने से सारे शिक्षक असमंजस की स्थिति में है. वर्तमान में जारी हुई इस नई सूची में जिन शिक्षकों के नामों का उल्लेख है, वह सूची प्रदेश स्तर की बजाय जिला मुख्यालय स्तर से जारी हुई है.

40 प्रतिशत से कम अंक वाली शाला के शिक्षक की होती है परीक्षा

दक्षता परीक्षा उन शिक्षकों की होती हैं, जिनकी शाला में बच्चों का परीक्षा परिणाम 40 फीसदी से कम होता है. अगर शिक्षक इस दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण होता है, तो उसे सीधे बर्खास्त करने का नियम है.

समस्या का हल नहीं होता तब तक जारी रहेगा धरना

आजाद अध्यापक संघ के संभागीय संघठन मंत्री डैनी सूर्यवंशी ने बताया कि प्रदेश स्तर से आई सूची में दक्षता परीक्षा कराने के लिए 39 शिक्षकों का नाम था, लेकिन जिला मुख्यालय से एक और सूची जारी करते हुए उसमें 102 शिक्षकों के नाम और जोड़ दिए गए इस बात को लेकर शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं.

आगर-मालवा। शिक्षकों की दक्षता परीक्षा सूची में 102 शिक्षकों के नाम जोड़े जाने से शिक्षकों के विभिन्न संगठन खासे नाराज हैं. ऐसे में दक्षता परीक्षा सूची व्यवस्थित रूप से जारी किए जाने की मांग करते हुए विभिन्न शिक्षक संगठन से जुड़े शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. और जिला शिक्षा अधिकारी पर भेदभाव पूर्ण तरीके से 102 शिक्षकों के नाम जोड़े जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की.

शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

39 शिक्षकों के नाम आए थे पहले

प्रदेश स्तर से आई दक्षता परीक्षा सूची में जिले के सिर्फ 39 शिक्षकों के नाम हैं. ऐसे में नई सूची जारी होने से सारे शिक्षक असमंजस की स्थिति में है. वर्तमान में जारी हुई इस नई सूची में जिन शिक्षकों के नामों का उल्लेख है, वह सूची प्रदेश स्तर की बजाय जिला मुख्यालय स्तर से जारी हुई है.

40 प्रतिशत से कम अंक वाली शाला के शिक्षक की होती है परीक्षा

दक्षता परीक्षा उन शिक्षकों की होती हैं, जिनकी शाला में बच्चों का परीक्षा परिणाम 40 फीसदी से कम होता है. अगर शिक्षक इस दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण होता है, तो उसे सीधे बर्खास्त करने का नियम है.

समस्या का हल नहीं होता तब तक जारी रहेगा धरना

आजाद अध्यापक संघ के संभागीय संघठन मंत्री डैनी सूर्यवंशी ने बताया कि प्रदेश स्तर से आई सूची में दक्षता परीक्षा कराने के लिए 39 शिक्षकों का नाम था, लेकिन जिला मुख्यालय से एक और सूची जारी करते हुए उसमें 102 शिक्षकों के नाम और जोड़ दिए गए इस बात को लेकर शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.