आगर मालवा। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को तैयारियां जोरों पर हैं. जहां प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं के लिए जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. आगर जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है.
जिले में सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए एलईडी टीवी से लैस स्वीप प्रचार रथ को रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रचार रथ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में 31 अक्टूबर तक भ्रमण कर मतदाता को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान के लिए जागरुक करेगा. मतदान के दिन कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने को लेकर समझाइश भी रथ के माध्यम से दी जाएगी. रथ में लगी एलईडी पर मतदाता जागरुकता एवं कोविड-19 से बचाव के लिए वीडियो फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी.
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस के पास माल खत्म, प्रत्याशियों को बिना माल के चलाना पड़ेगा काम: तोमर का तंज
स्वीप गतिविधियों को लेकर हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया गया है. हस्ताक्षर अभियान के द्वारा मतदाताओं से मतदान करने की अपील की जा रही है, जिसमें हस्ताक्षर के लिए रखी गई स्लेट पर मतदान करने के लिए हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं. इस दौरान सीईओ जिला पंचायत दीतूसिंह रणदा, रिटर्निंग अधिकारी राजेंद्र सिंह रघुवंशी, स्वीप नोडल अधिकारी ओपी विजयवर्गीय, खेल अधिकारी शक्ति राउत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं मतदाताओं ने हस्ताक्षर किए.