ETV Bharat / state

सुसनेर विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र, अधिकारियों पर विधायक निधि में बंदरबांट के लगाए आरोप - आगर में भ्रष्टाचार

सुसनेर विधायक राणा विक्रमसिंह सरकारी अधिकारियों पर विधायक निधी में बंदरबांट के आरोप लगाए हैं. दरअसल उन्होंने 25 लाख रुपए की राशि चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए स्वीकृत किए थे. जिसमें उन्होंने अनियमितता होने की बात कही है.

officers-in-agar-malwa
अधिकारियों पर विधायक निधि में बंदरबांट के आरोप
author img

By

Published : May 27, 2021, 6:30 AM IST

आगर मालवा। जिले की सुसनेर विधानसभा में सरकारी अफसरों पर विधायक निधी में बंदरबांट के आरोप लगाए गए हैं. निर्दलीय विधायक राणा विक्रमसिंह ने कलेक्टर अवधेश शर्मा को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की. दरअसल, विधायक राणा विक्रमसिंह ने ही सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपकरण लाने के लिए 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी.

सुसनेर विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

यह है पूरा मामला

बता दें, विधायक राणा विक्रमसिंह ने कोविड मरीजों के लिए चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए अपनी विधायक निधी दी थी. सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न प्रकार की परेशानियों को देखते हुए उन्होंने डिजिटल एक्सरे मशीन, डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही अन्य चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए 25 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की थी. यह राशि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एसएस मालवीय को प्रदान की गई. इस राशि से सम्बन्धितों द्वारा इंदौर की एक सर्जिकल उपकरण फर्म से डिजिटल एक्सरे मशीन की बजाय पोर्टेबल एक्सरे मशीन खरीदी गई. वहीं डी-टाइप-60 ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह बी-टाइप के 30 सिलेंडर खरीदे गए. उक्त सामग्री खरीदकर इसे सुसनेर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया गया.

वहीं बता दें कि इन उपकरणों की खरीदी के लिए बाकायदा विज्ञप्ति जारी की गई थी, लेकिन टेंडर की प्रक्रिया के अनुसार खरीदी नहीं हुई है. विधायक के अनुसार इन उपकरणों की खरीदी के लिए रोगी कल्याण समिति को चयनित किया गया था, लेकिन खरीदी रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा की गई है.

susner mla wrote a letter to collector against officers in agar malwa
चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए स्वीकृत की थी राशि

मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में रोड़े अटकाता शिवराज सरकार का बाबू

निधि से जारी राशि से ज्यादा का किया व्यय

इन चिकित्सा उपकरणों की खरीदी में सबसे बड़ी बात यह है कि विधायक द्वारा 25 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई थी. लेकिन सम्बंधित एजेंसी ने स्वीकृत राशि से ज्यादा की खरीदी कर ली. पत्र के अनुसार यहां उपकरण खरीदी में 31 लाख 28 हजार 890 रुपए का व्यय किया गया. इस प्रकरण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसएस मालवीय की ओर से स्वीकृत राशि से अधिक राशि के उपकरण खरीदे गए. वहीं बकाया राशि 6 लाख 28 हजार 970 रुपए अतिरिक्त स्वीकृत किए जाने का अनुशंसा पत्र विधायक को भेजा गया है.

आगर मालवा। जिले की सुसनेर विधानसभा में सरकारी अफसरों पर विधायक निधी में बंदरबांट के आरोप लगाए गए हैं. निर्दलीय विधायक राणा विक्रमसिंह ने कलेक्टर अवधेश शर्मा को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की. दरअसल, विधायक राणा विक्रमसिंह ने ही सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपकरण लाने के लिए 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी.

सुसनेर विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

यह है पूरा मामला

बता दें, विधायक राणा विक्रमसिंह ने कोविड मरीजों के लिए चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए अपनी विधायक निधी दी थी. सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न प्रकार की परेशानियों को देखते हुए उन्होंने डिजिटल एक्सरे मशीन, डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही अन्य चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए 25 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की थी. यह राशि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एसएस मालवीय को प्रदान की गई. इस राशि से सम्बन्धितों द्वारा इंदौर की एक सर्जिकल उपकरण फर्म से डिजिटल एक्सरे मशीन की बजाय पोर्टेबल एक्सरे मशीन खरीदी गई. वहीं डी-टाइप-60 ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह बी-टाइप के 30 सिलेंडर खरीदे गए. उक्त सामग्री खरीदकर इसे सुसनेर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया गया.

वहीं बता दें कि इन उपकरणों की खरीदी के लिए बाकायदा विज्ञप्ति जारी की गई थी, लेकिन टेंडर की प्रक्रिया के अनुसार खरीदी नहीं हुई है. विधायक के अनुसार इन उपकरणों की खरीदी के लिए रोगी कल्याण समिति को चयनित किया गया था, लेकिन खरीदी रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा की गई है.

susner mla wrote a letter to collector against officers in agar malwa
चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए स्वीकृत की थी राशि

मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में रोड़े अटकाता शिवराज सरकार का बाबू

निधि से जारी राशि से ज्यादा का किया व्यय

इन चिकित्सा उपकरणों की खरीदी में सबसे बड़ी बात यह है कि विधायक द्वारा 25 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई थी. लेकिन सम्बंधित एजेंसी ने स्वीकृत राशि से ज्यादा की खरीदी कर ली. पत्र के अनुसार यहां उपकरण खरीदी में 31 लाख 28 हजार 890 रुपए का व्यय किया गया. इस प्रकरण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसएस मालवीय की ओर से स्वीकृत राशि से अधिक राशि के उपकरण खरीदे गए. वहीं बकाया राशि 6 लाख 28 हजार 970 रुपए अतिरिक्त स्वीकृत किए जाने का अनुशंसा पत्र विधायक को भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.