आगर-मालवा। जिले में खराब हुई सोयाबीन फसल का सर्वे करवाने व किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रमसिंह ने किसानों के साथ मिल कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. विधायक ने कहा किसानों को जल्द से जल्द उनके नुकसान का मुआवजा मिले.
जिले में अतिवृष्टि के चलते सोयाबीन की फसल खराब हो गई है. अब किसान खराब फसल का सर्वे कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इस संबंध में किसान विधायक के पास पहुंचे जहां उन्होंने मदद करने का आश्वासन दिया.
विधायक राणा विक्रमसिंह ने बताया कि क्षेत्र में सोयाबीन फसल पूरी तरह खराब होने के चलते किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए. इसके लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. वहीं कलेक्टर का कहना है कि जल्द ही किसानों की खराब फसल का सर्वे होगा और उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.