आगर मालवा। लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद पड़ा हुआ है, वहीं हाइवे पर स्थित एसबीआई कियोस्क सेंटर पर पैसे निकालने पहुंचे ग्रामीण, जहां सेंटर बंद होने के कारण ग्रामीण परेशान होते रहे. वहां से गुजर रहे एसपी मनोज सिंह ने स्थिति देखी जिसके बाद उन्होंने कियोस्क सेंटर संचालक को फोन लगाया और सेंटर खुलवाया. साथ ही संचालक को निर्देश दिए की किसी को भी बिना रुपए दिए न भेजे.
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आये महिला-पुरुषों ने एक जगह ही भीड़ लगा रखी थी, जिसे देखते हुए एसपी ने सभी को दूरी बनाकर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने को कहा. साथ ही एसपी ने सभी को बिस्किट के पैकेट बांटे और पानी की व्यवस्था की.