आगर मालवा। जिले के सुसनेर में बुधवार की दोपहर में एक बार फिर से ईमानदारी की मिसाल देखने को मिली है. शहर के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील शर्मा को 12 हजार कीमत का एक स्मार्ट फोन मिला. जिसे उन्होंने सम्बंधित व्यक्ति मांगीलाल को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है.
मंगलवार की दोपहर में नगर परिषद में कार्य करने वाले मांगीलाल वाल्मिकी का स्मार्ट फोन गुम हो गया था. यह फोन वार्ड क्रमांक 13 के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील शर्मा को नगर पालिका के कार्यालय के सामने मिला. 24 घंटे बाद जब उन्हें पता चला कि यह फोन शहर के ही मांगीलाल का है, तो बुधवार दोपहर उन्होंने यह फोन मांगीलाल को लौटाया और ईमानदारी की मिसाल पेश की. इस पर मांगीलाल ने सुनील शर्मा का आभार भी जताया है.
सुसनेर क्षेत्र में बीते दो माह में ही यह तीसरा ऐसा मामला है, जिसमें शहर के सामाजसेवी ने मोबाइल लौटाकर के ईमानदारी कि मिसाल पेश की है. इससे कुछ ही दिनों पहले ही जुलाई महीने में परसुलियाकलां निवासी मांगीलाल पाटीदार को 26 हजार रुपए से भरा बैग मिला था, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सम्बंधित वयक्ति तक पहुंचाया था. वहीं इसके एक माह पहले कृषि उपज मंडी के कर्मचारी लखन भावसार ने एक किसान को पर्स लौटाकर ईमानदारी कि मिसाल पेश की थी.