आगर। सुसनेर विधानसभा के गांव पायली में कोरोना के कहर के बीच राहत की खबर है. यहां कुछ दिनो पहले क्वॉरेंटाइन किए गए 17 लोगो की कोरोना की रिपोर्ट दूसरी बार नेगेटिव आई है. इन सबके सैंपलों की जांच भोपाल मे हुई है.
दरअसल, पायली गांव के एक युवक की पहली जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसे उज्जैन रेफर कर दिया गया था. इसके साथ ही प्रशासन ने मरीज के संपर्क में आए 17 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया था. साथ ही इन सबकी कोरोना की जांच के लिए पहली बार सैंपल भेजे गए जो नेगेटिव आए. लेकिन ऐतिहात के तौर पर दोबारा जांच कराई गई थी. जिसमें सभी नेगेटिव आए हैं. वहीं मरीज भी दूसरी रिपोर्ट में नेगेटिव पाया गया है.
बीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि पायली के जिन 17 लोगों के सैंपल मंलगवार को जांच के लिये गए थे. उनकी रिपोर्ट आज भौपाल के बीएचएमआसी हॉस्पिटल से आई है, जिसमें यह सभी नेगेटिव पाये गए हैं. जो पूरे सुसनेर क्षेत्र के लिए राहत की खबर है.