आगर। जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों पर किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य जारी है. खरीदी केन्द्रों का जिला स्तर से अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. बुधवार को एसडीएम महेंद्र कवचे ने बड़ौद क्षेत्र के उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज लिया.
एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे ने बड़ौद विकासखंड के खरीदी केंद्र , बैजनाथ खरीदी केंद्र गड़बड़ा, गणेश गोशाला चिपिया का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था देखी. बता दें कि इस दौरान एसडीएम ने किसानों को केन्द्रों पर किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं.