आगर मालवा। जिले के तनोडिया में रहने वाले संत नारायण हरि का निधन होने पर भक्तों द्वारा उनकी अंतिम यात्रा पूरे तनोडिया में निकाली गई. उसके बाद छोटी माता मंदिर के पास संत नारायण हरि को समाधि दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके भक्त मौजूद रहे. इस कोरोना काल में लोगों ने सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
संत नारायण हरि के भक्तों ने बताया कि गुरुजी विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे, इसके बाद उनको तनोडिया में उनके एक भक्त के यहां लाया गया. यहां उनका उपचार भी करवाया गया, लेकिन जटिल बीमारी के चलते उनका निधन हो गया. बता दें कि संत नारायण हरि तनोडिया नगर के लोगों के काफी प्रिय थे. हर कोई अपनी परेशानी लेकर उनके पास जाता था, जिसका वे निदान बताते थे. इनके तनोडिया के साथ ही आस-पास के क्षेत्र में काफी भक्त थे. आगामी दिनों में संत नारायण के समाधि की तेरहवीं पर नगर के लोगों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा.