ETV Bharat / state

45 डिग्री तापमान में धूनी लगाकर नागा साधु कर रहे तप, देखें वीडियो

शरीर पर भभूति लगाए एक नागा साधु 45 डिग्री तापमान में विश्व कल्याण की कामना मन में लेकर धूनी रमाते हुए तपस्या कर रहा है. भीषण गर्मी के मौसम में ऐसी तपस्या को देखने और धूनी की परिक्रमा करने के लिए ग्रामीणों का तांता लग रहा है.

author img

By

Published : Jun 12, 2019, 6:36 PM IST

तपस्या करते नागा साधु

आगर मालवा। जिले के पास पटपडा में स्थित इच्छापूर्ति पायली माता के दरबार में सिंहस्थ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. घंटे, घड़ियालों और शंख की ध्वनि के बीच शरीर पर भभूति लगाए एक नागा साधु 45 डिग्री तापमान में विश्व कल्याण की कामना मन में लेकर धूनी रमाते हुए तपस्या कर रहा है. भीषण गर्मी के मौसम में ऐसी तपस्या को देखने और धूनी की परिक्रमा करने के लिए ग्रामीणों का तांता लग रहा है.

45 डिग्री तापमान में साधु कर रहा घोर तप

जूना अखाड़ा फतेहरपुर सिकरी बृज क्षेत्र आगरा से आए दो नागा साधु महंत सत्यानंद भारती और उनके शिष्य महंत भरतभारती जिस जगह पर बीते साढे़ 3 माह से रूके हुए हैं, यह इच्छापूर्ति माताजी का धार्मिक स्थल है. नवरात्र के दौरान उन्होंने यहां पर तपस्या कि थी और अब 6 जून से 45 डिग्री तापमान के बीच वे धूनी रमाकर तपस्या कर रहे हैं. मंगलवार को 1200 कंडों की 11 धूनियां लगाकर महंत भरतभारती ने तपस्या की. प्रतिदिन सुबह 11 से डेढ़ बजे के बीच गुरू महंत सत्यानंद भारती अपने शिष्य भरत भारती को धूनी रमाने की शिक्षा दे रहे हैं.

क्यों कर रहे कठोर तप
महंत सत्यानंद भारती ने बताया कि वे विश्व कल्याण की कामना और सनातन हिन्दू धर्म का अनुसरण आने वाली हर पीढी करे इस उदेश्य के साथ यह तपस्या कर रहे हैं. धूनी रमाते समय महंत भरतभारती मोन व्रत में रहते हैं. महंत सत्यानंद भारती बताते हैं कि इस कार्य में ग्रामीणों का अच्छा खासा सहयोग मिल रहा है. 6 जून से शुरू हुई ये तपस्या हरिइच्छा ( ईश्वर की इच्छा के मुताबिक) तक चलेगी.
सिंहस्थ में भी रमाई थी धूनी
महंत सत्यानंद भारती ने बताया कि वे हर कुंभ व सिंहस्थ में धूनी रमाते हैं. पंच सदनाम आह्वान अखाड़ा के मंहत ने वर्ष 2016 में उज्जैन में लगे सिंहस्थ व गत वर्ष प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में भी धूनी रमाई थी और तपस्या की थी. इनके इस अखाडे़ में 1 लाख से भी ज्यादा नागा साधु शामिल हैं. आगरा में इनका आश्रम चोखण्डी महादेव मठ में स्थित है.
ग्रामीणों ने नागा साधुओं के लिए बनाई कुटिया
नागा साधु यहां तपस्या के लिए रूके तो पटपडा के ग्रामीणों ने उनके रहने व खाने-पीने की सारी व्यवस्थाएं कर दी. यहां तक की उनके रहने के लिए घास फूस और लकड़ियों के सहारे कुटीया का निर्माण भी मंदिर परिसर में ही कर दिया.

आगर मालवा। जिले के पास पटपडा में स्थित इच्छापूर्ति पायली माता के दरबार में सिंहस्थ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. घंटे, घड़ियालों और शंख की ध्वनि के बीच शरीर पर भभूति लगाए एक नागा साधु 45 डिग्री तापमान में विश्व कल्याण की कामना मन में लेकर धूनी रमाते हुए तपस्या कर रहा है. भीषण गर्मी के मौसम में ऐसी तपस्या को देखने और धूनी की परिक्रमा करने के लिए ग्रामीणों का तांता लग रहा है.

45 डिग्री तापमान में साधु कर रहा घोर तप

जूना अखाड़ा फतेहरपुर सिकरी बृज क्षेत्र आगरा से आए दो नागा साधु महंत सत्यानंद भारती और उनके शिष्य महंत भरतभारती जिस जगह पर बीते साढे़ 3 माह से रूके हुए हैं, यह इच्छापूर्ति माताजी का धार्मिक स्थल है. नवरात्र के दौरान उन्होंने यहां पर तपस्या कि थी और अब 6 जून से 45 डिग्री तापमान के बीच वे धूनी रमाकर तपस्या कर रहे हैं. मंगलवार को 1200 कंडों की 11 धूनियां लगाकर महंत भरतभारती ने तपस्या की. प्रतिदिन सुबह 11 से डेढ़ बजे के बीच गुरू महंत सत्यानंद भारती अपने शिष्य भरत भारती को धूनी रमाने की शिक्षा दे रहे हैं.

क्यों कर रहे कठोर तप
महंत सत्यानंद भारती ने बताया कि वे विश्व कल्याण की कामना और सनातन हिन्दू धर्म का अनुसरण आने वाली हर पीढी करे इस उदेश्य के साथ यह तपस्या कर रहे हैं. धूनी रमाते समय महंत भरतभारती मोन व्रत में रहते हैं. महंत सत्यानंद भारती बताते हैं कि इस कार्य में ग्रामीणों का अच्छा खासा सहयोग मिल रहा है. 6 जून से शुरू हुई ये तपस्या हरिइच्छा ( ईश्वर की इच्छा के मुताबिक) तक चलेगी.
सिंहस्थ में भी रमाई थी धूनी
महंत सत्यानंद भारती ने बताया कि वे हर कुंभ व सिंहस्थ में धूनी रमाते हैं. पंच सदनाम आह्वान अखाड़ा के मंहत ने वर्ष 2016 में उज्जैन में लगे सिंहस्थ व गत वर्ष प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में भी धूनी रमाई थी और तपस्या की थी. इनके इस अखाडे़ में 1 लाख से भी ज्यादा नागा साधु शामिल हैं. आगरा में इनका आश्रम चोखण्डी महादेव मठ में स्थित है.
ग्रामीणों ने नागा साधुओं के लिए बनाई कुटिया
नागा साधु यहां तपस्या के लिए रूके तो पटपडा के ग्रामीणों ने उनके रहने व खाने-पीने की सारी व्यवस्थाएं कर दी. यहां तक की उनके रहने के लिए घास फूस और लकड़ियों के सहारे कुटीया का निर्माण भी मंदिर परिसर में ही कर दिया.

Intro:समीपस्थ ग्राम पटपडा में स्थित इच्छापूर्ति पायली माता के दरबार में सिंहस्थ का नजारा देखने को मिल रहा है। घंटे, घडियालो और शंख की मधुर ध्वनि के बीच शरीर पर भभूती लगाए एक नागा साधु 45 डिग्री तापमान में विश्व कल्याण की कामना मन में लिए धुनी रमाते हुएं तपस्या कर रहा है। भीषण गर्मी के मौसम में ऐसी तपस्या को देखने और धुनी की परिक्रमा करने के लिए ग्रामीणों का तांता लग रहा हैBody:जूना अखाडा फतेहरपुर सिकरी वृज क्षेत्र आगरा से आए दो नागा साधु महंत सत्यानंद भारती और उनके शिष्य महंत भरतभारती यहां पिछले साढे 3 महिनों से रूके हुएं है। चुकी यहां पर इच्छापूर्ति माताजी का धार्मिक स्थल है। इसलिए नवरात्र के दौरान उन्होने यहां पर तपस्या कि थी। अब 6 जून से 45 डिग्री तापमान के बीच वे धूनी रमाकर तपस्या कर रहे है। मंगलवार को 1200 कंडो की 11 धुनिया लगाकर महंत भरतभारती ने तपस्या कि। प्रतिदिन सुबह 11 से डेढ बजे के बीच गुरू महंत सत्यानांद भारती अपने शिष्य भरत भारती को धुनी रमाने की शिक्षा दे रहे है। मंहत सत्यानंद भारती ने बताया कि वे विश्व कल्याण की कामना अौर सनातन हिन्दू धर्म का अनुसरण आने वाली हर पीढी करे इस उद्ेश्य के साथ यह तपस्या कर रहे है। धुनी रमाते समय महंत भरतभारती मोन व्रत में रहते है। मंहत सत्यानंद भारती बताते है कि इस कार्य में ग्रामीणों का अच्छा खासा सहयोग मिल रहा है। 6 जून से से शुरू हुई महंत भरतभारती की यह तपस्या हरिइच्छा तक चलेगी।
सिंहस्थ में भी रमाई थी धुनी
महंत सत्यानंद भारती ने बताया कि वे हर कंुभ व सिंहस्थ में धूनी रमाते है। पंच सदनाम आह्वान अखाडा के मंहत ने वर्ष 2016 में उज्जैन में लगे सिंहस्थ व गत वर्ष प्रयागराज में आयोजित कंुभ मेले में भी धुनी रमाई थी और तपस्या की थी। इनके इस अखाडे में 1 लाख से भी अधिक नागा साधु शामिल है। आगरा में इनका आश्रम चोखण्डी महादेव मठ में स्थित है।
ग्रामीणों ने नागा साधुओं के लिए बनाई कुटीया
नागा साधु यहां तपस्या के लिए रूके तो पटपडा के ग्रामीणों ने उनके रहने व खाने-पीने की सारी व्यवस्थाएं कर दी। यहां तक की उनके रहने के लिए घास फूस और लकडीयों के सहारे कुटीया का निर्माण भी मंदिर परिसर में ही कर दिया। प्रतिदिन कंडो की जो धुनी रमाई जा रही है वे कंडे भी ग्रामीणों को द्वारा दिए जा रहे है। Conclusion:बाईट- नागा साधु सत्यानन्द भारती
बाईट - नारायणसिंह और ईश्वर सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.