आगर मालवा। आरटीओ ऑफिस के बाबू आरटीओ के नियम की धज्जियां उड़ा रहे है. आरटीओ ऑफिस में दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट और चार पहिया वाहन चालक को बिना सीट बेल्ट बांधे अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता है, लेकिन ऑफिस के बाबू खुद नियमों को तोड़ रहे हैं.
आरटीओ के नियम का पालन आम लोग तो करते है लेकिन आरटीओ ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी और पुलिस खुद ही इस नियम का पालन नहीं करते. वे कार्यालय आते समय न तो हेलमेट लगाते है और न ही अन्य नियमों का पालन करते है। दो पहिया वाहन पर सीधे 3-3 सवारी बैठाकर अंदर प्रवेश करते है. इसके बावजूद विभागीय अधिकारी ना तो अन पर कोई कार्रवाई नहीं करते है, वहीं दूसरे लोगों का चालान बना दिया जाता है.
जिला परिवहन अधिकारी अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव का कहना है कि लोग नियमों का पालन कर सके इसके लिए नियमों के पालन की शुरूआत हमारे ही कार्यालय से की गई है. यहां सड़क परिवहन के नियमों का पालन ना करने वालों को बिल्कुल भी प्रवेश नहीं दिया जाता है. जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारी भी अपने यहां इस नियमों का पालन करवाये ताकि लोगों में जागरूकता आ सके.