आगर। शरद पूर्णिमा की धूम शहरभर में देखने को मिली. इसी कड़ी में सुसनेर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया. इस मौके पर मनकामनेश्वर मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भजन संध्या का भी आयोजन किया. जहां एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई.
शरद पूर्णिमा के अवसर पर बाबा मनकामनेश्वर महादेव को फूलों से सजाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस के जिला कार्यवाह सुंदर शर्मा ने भगवान श्री राम के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत माता की रक्षा के लिए भगवान श्रीराम ने वनवास भोगा और अपनी मर्यादा में रहते हुए एक आदर्श जीवन जीया.
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की फोटो पर माल्यापर्ण कर की गई. इस अवसर पर बाबा मनकामनेश्वर महादेव की महाआरती भी की गई.