आगर मालवा। आगर जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जहां अब हालात यह है कि अस्पतालों के कर्मचारियों को कोरोना ने घेरना शुरू कर दिया है. ऐसे में इन अस्पतालों में मरीजो को उपचार की फजीहत हो गई है. जिला मुख्यालय पर स्थित एक निजी अस्पताल के कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है.
वहीं ये निजी अस्पताल अब एक सप्ताह तक बन्द रहेगा. अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसके बाद यहां सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया. पिछले दिनों ही यहां कार्यरत एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद पूरे स्टाफ और यहां उपचार कराने आए लोग काफी चिंतित है.
प्रशासन की ओर से इस अस्पताल के कर्मचारियों के सैंपल लिए जाने का काम किया गया है. वहीं सम्बंधित पॉजिटिव कर्मचारी की सम्पर्क हिस्ट्री खंगाली जा रही है.