आगर मालवा। सुसनेर के मेला ग्राउंड क्षेत्र में कंठाल नदी किनारे महादेव घाट पर शिव परिवार की स्थापना के लिए कालेश्वर मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस धार्मिक आयोजन के चौथे दिन शनिवार को यज्ञाचार्य पंडित वेदप्रकाश भट्ट ने शिव परिवार की प्रतिमाओं का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धान्याधिवास कराया.
सुसनेर में जारी इस पांचदिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में यज्ञाचार्य पंडित वेदप्रकाश भट्ट ने महादेव घाट पर 108 कलश से भगवान शिव का अभिषेक किया. इस मंदिर में शिव परिवार भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय के साथ ही नंदी महाराज की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. इस दौरान प्रतिमाओं का जल, दूध, घी, पंचामृत, गन्ने के रस और अन्य वस्तुओं से श्रद्धालुओं के द्वारा महाभिषेक किया जाएगा.
बता दें कि मेला ग्राउंड में सालों पुराना शिवलिंग कंठाल नदी के बीच स्थित हाेने के कारण श्रद्धालु इसकी पूजा नहीं कर पा रहे थे, भक्तों की सुविधा को देखते हुए नगर परिषद ने यहां पर मंदिर का निर्माण कर उसे महादेव घाट नाम दे दिया है. अब यहां स्थानीय लोगों द्वारा मंदिर में शिव परिवार की स्थापना के लिए प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयाेजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कल रविवार को मंदिर में शिव परिवार की स्थापित की जाएगी, इसके बाद यहां श्रद्धालु आसानी से भगवान शिव की सपरिवार पूजा-अर्चना कर सकेंगे.