आगर मालवा। जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमण को लेकर लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं. दुकानदार भी मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं. ना तो दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही मास्क का उपयोग किया जा रहा है. ऐसे में मंगलवार को कोतवाली पुलिस की टीम ने पूरे शहर में घूमते हुए बिना मास्क लगाए बैठे दुकानदारों और उनके यहां आने वाले ग्राहकों पर चालानी कार्रवाई की है.
बता दें कि जब जिले में कोरोना के मामले कम थे, तब लोग कोरोना से बचने के लिए तमाम नियमों का पालन करते थे, लेकिन जब से अनलॉक हुआ है लोग ज्यादा लापरवाही बरतने लगे हैं. दुकानों पर हर रोज लोगों की भीड़ नजर आती है, वहीं अन्य लोगों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस बाजार में उतरी और कार्रवाई की.
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कुछ लोग मास्क लगाते नजर आए. वहीं पुलिस ने इस दौरान 100 से ज्यादा दुकानदारों के चालान बनाए. अब ये चालान की राशि रोटरी क्लब को दी जाएगी.