आगर मालवा। जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर राजमार्ग पर स्थित ग्राम आमला में पुलिस संबंधी सहायता के लिए लोगों को काफी परेशान होना पड़ता था. जिसके अभाव में ग्रामीणों की मांग पर हाईवे पर आमला में पुलिस सहायता केंद्र खोला गया. अमला गांव सुसनेर और नलखेड़ा तहसील से 10-15 किमी की दूरी पर स्थित हैं.
ग्रामीणों की मांग पर खोला गया पुलिस सहायता केंद्र, अब लोगों को नहीं होगी परेशानी - पुलिस सहायता केंद्र
आगर मालवा जिले में हाइवे में स्थित आमला चौराहे पर जिला पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने ने ग्रामीणों की मांग व जरूरत के लिए पुलिस सहायता केंद्र खोला.
ग्रामीणों की मांग पर खोला गया पुलिस सहायता केंद्र
आगर मालवा। जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर राजमार्ग पर स्थित ग्राम आमला में पुलिस संबंधी सहायता के लिए लोगों को काफी परेशान होना पड़ता था. जिसके अभाव में ग्रामीणों की मांग पर हाईवे पर आमला में पुलिस सहायता केंद्र खोला गया. अमला गांव सुसनेर और नलखेड़ा तहसील से 10-15 किमी की दूरी पर स्थित हैं.
Intro:आगर मालवा-
हाइवे स्थित आमला चौराहे पर जिला पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने द्वारा ग्रामीणों की मांग व जरूरत के लिहाज से पुलिस सहायता केंद्र खोला गया है। यहां पहले एक पुलिस चौकी स्थापित थी लेकिन बेहतर संचालन के अभाव में यह चौकी बंद हो गई थी अब एक बार फिर पुलिस सहायता केंद्र खुल जाने से एक साथ तीन तहसीलों के ग्रामीणों को सीधा फायदा मिलेगा।
Body:बता दे कि जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर राजमार्ग पर स्थित ग्राम आमला में पुलिस संबंधी सहायता के लिए लोगो को काफी परेशान होना पड़ता था यह गांव जिले के केंद्र में है आमला से 10 किमी सुसनेर तहसील तथा 15 किमी नलखेड़ा तहसील भी पड़ती है। आमला रुट पर आमला के नजदीकी वाले गांवो को किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए तहसील के थानों में जाना पड़ता था। वही हाइवे पर होने वाली छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं और अन्य हादसों के चलते भी लोग काफी परेशान होते थे। जरूरत के हिसाब से ही ग्राम आमला में पुलिस सहायता केंद्र खोला गया।Conclusion:एसपी सविता सोहाने ने बताया कि यह पुलिस सहायता केंद्र इंदौर-कोटा राजमार्ग की महत्ता को देखते हुए खोला गया।
आस पास के कई ग्रामो के साथ ही इस सड़क से निकलने वाले राहगीरों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा।
हाइवे स्थित आमला चौराहे पर जिला पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने द्वारा ग्रामीणों की मांग व जरूरत के लिहाज से पुलिस सहायता केंद्र खोला गया है। यहां पहले एक पुलिस चौकी स्थापित थी लेकिन बेहतर संचालन के अभाव में यह चौकी बंद हो गई थी अब एक बार फिर पुलिस सहायता केंद्र खुल जाने से एक साथ तीन तहसीलों के ग्रामीणों को सीधा फायदा मिलेगा।
Body:बता दे कि जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर राजमार्ग पर स्थित ग्राम आमला में पुलिस संबंधी सहायता के लिए लोगो को काफी परेशान होना पड़ता था यह गांव जिले के केंद्र में है आमला से 10 किमी सुसनेर तहसील तथा 15 किमी नलखेड़ा तहसील भी पड़ती है। आमला रुट पर आमला के नजदीकी वाले गांवो को किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए तहसील के थानों में जाना पड़ता था। वही हाइवे पर होने वाली छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं और अन्य हादसों के चलते भी लोग काफी परेशान होते थे। जरूरत के हिसाब से ही ग्राम आमला में पुलिस सहायता केंद्र खोला गया।Conclusion:एसपी सविता सोहाने ने बताया कि यह पुलिस सहायता केंद्र इंदौर-कोटा राजमार्ग की महत्ता को देखते हुए खोला गया।
आस पास के कई ग्रामो के साथ ही इस सड़क से निकलने वाले राहगीरों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा।