आगर। कृषि उपज मंडी स्थित पूजा इंटरप्राइजेज के कर्मचारी से कुछ दिनों पहले 20 लाख रुपए लूट लिए गए थे. पुलिस ने एक हफ्ते के अन्दर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 लाख रुपए बरामद किए हैं.
एएसपी प्रदीप पटेल ने बताया कि 17 मई को कृषि उपज मंडी स्थित पूजा इंटरप्राइजेज के कर्मचारी सुनील जैन की आंखों मे मिर्च झोंककर 20 लाख रुपए की लूट की गई थी. लूट करने वाले तीन आरोपी आजम खान, कपिल सोनी और रुकमान खान को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आजम की धरपकड़ के लिए राजस्थान के अजमेर और भीलवाड़ा में भी दबिश दी, लेकिन आजम पुलिस को चकमा देकर भाग गया.
बता दें कि रुकमान पहले पूजा इंटरप्राइजेज में काम कर चुका है. उसे यहां की सारी जानकारी थी कि किसानों को वितरित करने के लिए कौन, कब बैंक से रुपए लाता है. दो माह तक पूजा इंटरप्राइजेज के कर्मचारी की रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया गया. एएसपी प्रदीप पटेल ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है. उन्होंने कहा कि न्यायालय से आरोपियों की रिमांड मांगी जाएगा, ताकि उनसे और घटनाओं का खुलासा हो सके.